Showing posts with label Lohia. Show all posts
Showing posts with label Lohia. Show all posts

Friday, January 10, 2014

इस बार देश के हित में नरेन्द्र भाई मोदी को दिल्ली की बागडोर सौंपें - रमेश लोहिया

सभी मित्रों को रमेश लोहिया की शुभ संध्या
--------आइये, एक आंकलन करें :

भारतीय जनता पार्टी में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी, नरेन्द्र मोदी, शिवराजसिंह चौहान, डॉ रमन सिंह, वसुन्धरा राजे सिन्धिया, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, मुख़्तार अब्बास नक़वी, कल्याण सिंह, जसवंतसिंह, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज़ हुसैन, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, अनंत कुमार, गोपीनाथ मुण्डे, किरीट सौमैया, उमा भारती, यशवंत सिन्हा, नवजोतसिंह सिद्धू, कीर्ति आज़ाद, स्मृति ईरानी, रामदास अग्रवाल, सत्यनारायण जटिया, कलराज मिश्र, लालजी टंडन, अमित शाह, विनय कटियार, बलबीर पुंज एवं  नज़मा हेपतुल्ला जैसे अनुभवी और ईमानदार राजनेताओं की कार्यकुशल कतार है


कांग्रेस में भी सोनिया गांधी के  पीछे अनेक अनुभवी, कार्यकुशल और लोकप्रिय नेताओं के साथ साथ कई  ऐसे घाघ लोगों की लम्बी फ़ौज है जो राज हथिया सकते हैं, चला सकते हैं और जैसे तैसे ये भ्रम बनाये रख सकते हैं कि देश में सरकार नाम की भी कोई चीज़ है

लेकिन आआपा के पास क्या है ?
ले दे के एक चेहरा है अरविन्द केजरीवाल और दूसरा है मनीष सिसोदिया

दिल्ली में तो जनादेश के विरुद्ध जा कर कांग्रेस से ठग़बन्धन कर लिया और सरकार बना ली लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए 700 लीटर पानी से मुंह धोने वालो !  पूरा देश दिल्ली नहीं है जो तुम्हारे झांसे में आ जाएगा . आज तुम कितना भी दिग्भ्रमित कर दो युवा वर्ग को, लेकिन जिस दिन इनको आपकी असलियत समझ में आएगी,  तुम्हारा झाड़ू तिनके तिनके बिखर जाएगा

लोकतंत्र के महोत्सव में जिस देव की पूजा होती है वो है वोट, हमारा वोट ! इस वोट को  सोच समझ कर काम में लें  और इस बार सिर्फ और सिर्फ देश के हित में  नरेन्द्र  भाई मोदी को दिल्ली की बागडोर सौंपें

जय हिन्द !
रमेश लोहिया

ramesh lohia support narendra modi for prime minister of india

ramesh lohia with ramdasji  agrawal in surat gujarat

Thursday, January 9, 2014

शीश काट कर ले जाने वालों के शीश तभी तक सलामत हैं जब तक कि सेना को आदेश नहीं दे दिया जाता


नि:सन्देह हम अहिंसा और सौहार्द्र में विश्वास करते हैं परन्तु  यह हमारा सहज स्वभाव तथा संस्कार है जो हमें हमारे पुरखों से विरासत में मिला है. इसे हमारी कमज़ोरी समझने की भूल यदि कोई करता है तो उसे शिशुपाल वध का दृश्य याद कर लेना चाहिए

सरहद से हमारे जवानों के शीश काट कर ले जाने वालों के शीश तभी तक सलामत हैं जब तक कि सेना को आदेश नहीं दे दिया जाता

जय हिन्द !
रमेश लोहिया

vote for modi

Wednesday, January 8, 2014

यदि भारत को विकास और उत्थान चाहिए तो नरेन्द्र मोदी ही चाहिए - रमेश लोहिया


अब वो  ज़माना नहीं रहा जब लोग जाति-धर्म व सम्प्रदाय के पाले में जा कर अपने वोट देते थे. आज समय बदल गया है  और मतदाता जागरूक हो गया है . 

सूचना क्रान्ति के इस युग में वो समझ चुका है कि उसका वोट  कितना कीमती है. यही कारण है  इस बात पर भरोसा करने का कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी  को ज़बरदस्त बहुमत प्राप्त होगा और दुनिया भर में प्रसरे भारतीयों के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेन्द्र भाई मोदी इस देश के प्रधानमन्त्री बनेंगे.  गुजरात में उनके द्वारा किये गए अप्रतिम विकास को पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है  इसलिए  यह प्रमाणित है कि यदि भारत को विकास और उत्थान चाहिए तो नरेन्द्र मोदी ही चाहिए

रमेश लोहिया
वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष
अन्तर-राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन

ramesh lohia meet with press in surat

ramesh lohia & soma bhai modi ( elder brother of narendra modi )

ramesh lohia in rashtrapati bhawan with rashtrapati pratibha patil & minister shriprakash jaisawal

मिलिये सिल्कसिटी सूरत की कद्दावर हस्ती रमेश लोहिया से ……


सूरत निवासी वरिष्ठ एवं सक्रिय समाजसेवी रमेश लोहिया के विराट व्यक्तित्व 
व कृतित्व तथा सामयिक गतिविधियों को रेखांकित करने के लिए मैंने यह नया 
ब्लॉग आरम्भ किया है, आशा है मेरे तमाम पाठक मित्र  इनके उर्जस्वित व्यक्तित्व 
को देखेंगे, परखेंगे, सराहेंगे और  प्रेरणा प्राप्त करेंगे

जय हिन्द !


Ramesh Lohia with Family in Surat